रिपोर्ट विकास तिवारी
वन महोत्सव मनाकर, किया वृक्षारोपण। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान वन रेंज के चंदन वन प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में वन विभाग की ओर से बीते दिन वन महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पीपल, बरगद, फलदार व छायादार पेड़ों को लगाया गया। वन क्षेत्राधिकारी डी एस नेगी के नेतृत्व में आयोजित वन महोत्सव में मड़िहान विधायक को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। मुख्य अतिथि रमाशंकर पटेल ने कहा पौधे परिवार एक के सदस्य समान होते हैं। पौधों से आक्सीजन के अलावा जड़ी बूटी प्राप्त भी प्राप्त होता है। देश के हर व्यक्ति को पौधरोपण करके धरा को हर भरा करना होगा। हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना ही चाहिए ताकि पृथ्वी की संतुलन बनी रहें। इस अवसर सूर्य भूषण द्विवेदी, हरे राम शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद दीपक, अन्य वन कर्मचारी रहे।