संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने।

रिपोर्ट विकास तिवारी

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने। पहले ही दिन अधिक्षक ज़िम्मेदारियों से हाथ खींचा । मड़िहान मिर्जापुर स्थानीय कस्बे में स्थिति मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की घोर लापरवाही सामने आ रही है। जहां पुरे जनपद में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 1 जूलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकाली जा रही है । वहीं मड़िहान स्वास्थ्य विभाग इस क्रम में निष्क्रिय दिखाई दिया। सरकार के मनसूबे पर पानी फेरता नजर आया। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली निकालना तो दूर की बात रही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये मरीजों व तीमारदारों को भी इस तहत कोई जागरूक करते हुए नजर नहीं आया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही आये दिन देखीं जाती है। लेकिन दुखद बात यह है कि प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को मड़िहान सामुदायिक विभाग अनदेखा कर रहा है।जो सरकार संचारी नियंत्रण अभियान के तहत नागरिकों को मौसम व अन्य तरीके के बिमारियों से बचने के लिए उपाय चला रही है। जिससे आम नागरिकों के बिमारियों के शुरुआती लक्षण मालूम हो जाय। उसका समय से उपचार हो जाय । जिंससे उपचार करके शरीर रोगों को पूर्णतया खत्म किया जा सके। बिमारिंया और लोगों में न फैले। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के पहले दिन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खुली पोल । केंद्र के प्रभारी अधिक्षक इस तहत गायब दिखे । प्रदेश सरकार इस महत्वपूर्ण योजना को मद्देनजर रखते हुए जनपद में अनेक रैलीयां निकालीं गई। खुद नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मुख्यालय पर पुजन अर्चन करके इस योजना को हरी झंडी दिखाई। वहीं मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इतना बड़ा स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी महत्वपूर्ण संचारी रोग नियंत्रण अभियान में शून्य रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!