संस्कार भारती एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया ।

रिपोर्ट विकास तिवारी

संस्कार भारती एवं भारतेंदु नाट्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय नाटक प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हो गया ।

समापन कार्यक्रम अपनी पूरी भव्यता के साथ लायंस स्कूल सभागार में संपन्न हुआ जिसमें प्रशिक्षु बाल कलाकारों ने भारतेंदु हरिश्चंद्र के प्रसिद्ध नाटक *अंधेर नगरी चौपट राजा* का मंचन किया । बाल कलाकारों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी । दर्शकों को खूब आनंद आया और वे ठहाका लगाते रहे । कई पात्रों के अभिनय में जीवंतता दिखाई दी । इस नाटक का निर्देशन उमेश भाटिया वाराणसी ने किया तथा सह निर्देशक शिवराम शर्मा थे । नाटक के पूर्व बालिकाओं ने तीन नृत्य की भी प्रस्तुति की ।

 

मुख्य अतिथि पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव प्रख्यात कजरी गायिका, प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी, संरक्षक विश्वनाथ अग्रवाल ने मां विंध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन किया । सभी अतिथियों एवं मंचासीन पदाधिकारियों का अंगवस्त्रम के साथ अभिनंदन किया गया । जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन गोस्वामी ने स्वागत भाषण दिया ।

प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर गणेश प्रसाद अवस्थी ने नाट्य कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्कार भारती की यह पहली नाट्य कार्यशाला थी । इसमें अभिभावकों का बड़ा सहयोग रहा तथा बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आई ।

 

इस आयोजन में सोहनलाल श्री माली , विश्वनाथ प्रसाद अग्रवाल, केशव प्रसाद तिवारी, अगस्त द्विवेदी तथा अश्वनी पांडेय,दिनेश्वर पति त्रिपाठी एवम मनीष शर्मा को विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया ।

संस्कार भारती के संगठन मंत्री श्री दीपक जी, भूतपूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंद्र अग्रवाल, रमेश बाबू गुप्ता, संदीप श्रीवास्तव, अरविंद अवस्थी, शिवलाल गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रहरी, रामधनी पाल ,राकेश वर्मा, रामलाल साहनी, राम प्रसाद, राजकुमार,शिवांगी उमर,आचार्य संकट मोचन,आचार्य प्रशांत मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

 

कार्यक्रम के संयोजक सोमेश्वरपति त्रिपाठी थे । संचालन संजय श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शिवराम शर्मा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!