पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शन का हुआ आयोजन 

पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शन का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर जल जीवन मिशन जल गुणवत्ता डब्लू क्यों -आईइसी योजना अंतर्गत राज्य पेयजल स्वछता मिशन ( एस डब्लू एस एम ) द्वारा इन्पैनल्ड सूचीबद्ध एजेंसी -विंग्स लखनऊ, के माध्यम से जनपद मीरजापुर में विकास खण्ड पहाड़ी में खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी (पं.)द्वारा राजस्व स्तर ग्राम स्तर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रम जैसे- फील्ड परीक्षण किट , बैक्टएरीओलॉजिकल वाइल की सहायता से एफटीके यूजर्स महिलाओं के मध्य जल गुणवत्ता परीक्षण जागरूकता कार्यक्रम ,तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से एफटीके यूजर्स एवं अन्य महिलाओं के मध्य एफटीके किट यूज़ प्रक्रिया तथा जल जनित बीमारियों के प्रकोप हेतु| ग्राम जनमानस के समक्ष फिल्म प्रदर्शनी वीडियो शो कार्यक्रम, एवं हॉटस्पॉट के रूप में पेयजल आपूर्ति तथा शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी प्रदर्शनी जागरूकता कार्यक्रम, तथा आईसी सामग्री वितरण कार्यक्रम ,तथा सामाजिक मानचित्रण द्वारा सोशल मापिंग कार्यक्रम, को वीडियो ने टीम को जागरूक करते हुऎ |खण्ड विकास अधिकारी,सहायक विकास अधिकारी (पं.)द्वारा हरी झंडी दिखाकर गांव की तरफ रवाना किया गया| इसी मौके पर ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान,तथा संस्था से नवीन, पंकज, रवि, शिवशंकर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!