पुलिस की पकड़ से लड़की अभी तक बाहर
ठगी की शिकार हुए कर्मचारी के वेतन से कटा पैसा
मिर्जापुर। पुलिस चौकी की 200 मीटर की दुरी पर स्थित गुप्ता ब्रदर्स में कार्यरत अजय पटेल ठगी का शिकार हुआ है। काफी दिनो से तान्या नाम की लड़की दवा लेने का कार्य कर रही थी फिर 20 जून को रात्रि 9 बजे दुकान में आयी और कही कि मुझे चार रूपये की अति आवश्यकता है मुझे दे दीजिए मैं थोड़ी देर में पैसा डलवा देती हूॅ। उसने अपने पिता का नाम अनुराग त्रिपाठी बताया और पता जोगियाबारी बताया उसके बाद उसने अपना मो0 9235272858 नोट कराकर चली गई। लेकिन आजतक व न पैसा ही डलवायी और न लौटकर ही आयी जिसकी शिकायत लिखित में पुलिस अधीक्षक को भी दे दिया परन्तु आजतक लड़की पुलिस के पकड़ से बाहर है। जबकि जोगियाबारी में अजय पटेल ने खोजबीन किया तब पता चला कि वह यहां पर गिराये के मकान में रहती है व एक मुस्लिम है जब लड़की ने अपने का हिन्दू बताया था वह अब कंतित के छोटा मजार स्थित के बगल में रह रही है जब विन्ध्याचल की पुलिस के द्वारा बताया कि जो नम्बर है वह भी तान्या रशीद पुत्री मोहम्मद वसीम खान निवासी कंतित विन्ध्याचल के नाम से ही लिया गया है। तब भी पुलिस की पकड़ से लड़की बाहर यह अपने में एक प्रश्न है।