रिपोर्ट विकास तिवारी
विकलांग डीएम को ज्ञापन सौंपकर विपक्षियों पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोटवां ग्राम निवासी ।जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विपक्षियों पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप। जानकारी के अनुसार विकलांग देवानंद ग्राम कोटवां निवासी ने बताया कि मेरी व मेरे भाई की जमीन है। विपक्षी मिठ्ठू, नेपाली,मन्नु मेरे भाई को शराब पीला पीला कर गैर कानूनी ढंग से मेरी जमीन हड़प रहे हैं । विपक्षियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला अधिकारी के यहां आया हूं। जिला अधिकारी से न्याय चाहता हूं।