घरेलू उत्पाद (जी0डी0पी0)अनुमान सम्बन्धी मांगी गयी रिपोर्ट, दो दिवस में कराए उपलब्ध -मण्डलायुक्त
रिपोर्ट विकास तिवारी
मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
मीरजापुर 27 जून 2024- शासन द्वारा प्रदेश के सभी जनपदो से जिला घरेलू उत्पाद (जी0डी0पी0) अनुमांग सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण एवं मागे गये डाटा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही विशाल कुमार के अलावा दोनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी जूम एप के माध्यम से जुड़कर अपनी जानकारी दी तथा प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार व जनपद मीरजापुर के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी आयुक्त सभागार में उपस्थित होकर अपने विभाग से सम्बन्धित डाटा को साझा किया। बैठक में जनपद मीरजापुर के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला होम्यापैथिक अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, परियोजना अधिकारी डूडा से बैठक में अनुपस्थित रहने स्पष्टीकरण की मांग की गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिला घरेलू उत्पाद से सम्बन्धित मांगी गयी रिपोर्ट सभी विभाग द्वारा दो दिवस के अन्दर अपने जनपद जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करा दे तथा वे तीनो जनपदो की रिपोर्ट उप निदेशक अर्थ एवं संख्या विन्ध्याचल को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होेेने कहा कि किसी भी स्तर पर गलत सूचना देने पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अधिकांश विभागो द्वारा दिये गये रिपोर्ट की समीक्षा की गयी, फिर भी मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर पर एक बार पुनः रिव्यू कर ले तथा जिन विभागो का रिपोर्ट अभी तक प्राप्त न हुआ हो उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने फसल सेक्टर के जी0वी0ए0 का आकलन, पशुपालन/मत्स्य सेक्टर, खन्न सेक्टर, विनिर्माण सेक्टर, विद्युत, गैस, जल सम्पूर्ति एवं स्वच्छता सेक्टर, निर्माण सेक्टर, व्यापार मरम्त, होटल, जल पान गृह, परिवहन, स्थावार सम्पदा, आवास गृहो का स्वामित्व तथा व्यवसायिक सेवाए सेक्टर, सार्वजनिक प्रशासन सेक्टर सहित अन्य विभागो से सम्बन्धित भेजी गयी जी0डी0पी0 रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर द्वारा अब तक दिये गये विभागो के रिपोर्ट के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त विस्तृृत जानकारी दी गयी। अपर आयुक्त आशीष मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त निदेशक उद्योग, संयुक्त निदेशक कृषि डाॅ0 अशोक उपाध्याय, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।