आपातकाल “50 वां काला दिवस” के रूप में मनाया गया ।

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज दिनांक 25.06.2024 दिन मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार मेंआपातकाल “50 वां काला दिवस” के रूप में मनाया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला राय ने मुख्यअतिथि प्रयागराज के महापौर गणेशकेशरवानी जी का स्वागत व अभिनन्दन किया । मुख्य अतिथि जी नेआपातकाल (काला दिवस 25 जून 1975 ) के विरोध में उठी प्रत्येक आवाज को सादर नमनकरते हुए बताया कि वह समय भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे दुखद और काला अध्यायथा, जब आधी रात को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागूकर देश में लोकतंत्र की हत्या की गई । जिसमें सारे विपक्ष के नेताओं को रातों रातअपनी सरकार के प्रशासन द्वारा बिना बताए निर्दोष लोगों को जेल में बंद करवानाशुरू कर दिया । इस आपातकाल में मानवाधिकारों का हनन, प्रेस की स्वतंत्रता परप्रतिबंध, राजनैतिक दलों की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई थी । इस आपातकाल मेंचुनाव स्थगित कर दिये गये तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई तथातत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के नेतृत्व में बड़ेपैमाने पर पुरुष नसबंदी अभियान चलाया गया । आगे अपने वक्तव्य में आपातकाल के विरोधएवं लोकतंत्र अधिकारों के रक्षा के लिए तत्कालीन जनसंघ एवं भाजपा के कार्यकर्ताओंका आभार व्यक्त किया । सम्पूर्ण देश मानवाधिकारों के हनन के लिए 25 जून को कालादिवस के रूप में मनाता है । इसी क्रम में मुख्य अतिथि जी ने आपातकाल की अनेकानेकघटित हुई घटनाओं पर चर्चा किया तथा उस समय शहीद हुए योद्धाओं को नमन किया । साथमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी,पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, कार्यक्रमके संयोजक एवं जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल आदि ने भी आपातकाल ( काला दिवस 25जून 1975) के विरोध में अपना – अपना विचार संगोष्ठी में व्यक्त किया । उक्तसंगोष्ठी का संचालन पूर्व जिला महामंत्री आशुकांत चुनाहे ने किया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलामहामंत्री दिनेश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय, जिलामंत्री हेमन्त त्रिपाठी,चिन्तामणि मौर्या, लालबहादुर सरोज, सी0एल0 बिन्द, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, चेयरमैनडीसीएफ विजय कुमार वर्मा, चेयरमैन नगर पालिका अहरौरा ओम प्रकाश केशरी, चन्द्रांशुगोयल, शिव शरण राय, प्रणेश प्रताप सिंह के साथ – साथ सभी मण्डलों के मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के जिलाध्यक्ष, सभासदगण उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारीज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!