पड़ाव ।
रामनगर थाना के सूजाबाद स्थित बोरे के गोदाम में रविवार की रात आग लग गई। इससे लाखों रुपए का सामान नष्ट हो गया। वाराणसी से आई दमकल की चार टीमों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला। वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज मोहल्ला निवासी संजीत कुमार उर्फ पंडित सूजाबाद में किराए का गोदाम लेकर मजदूर रखकर पुराने बोरे की सिलाई का काम करवाते हैं।
रोज की तरह शनिवार की शाम को वह गोदाम बंद करके अपने घर चले गए। इस बीच रविवार की रात लगभग नौ बजे बोरे के गोदाम मे आग लग गई। धीरे धीरे आग विकराल रूप ले लिया और आग की तेज लपटे ऊपर उठने लगी। आसपास के लोगो ने आग की सूचना गोदाम मालिक को देते हुए सूजाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सूजाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर वाराणसी से चार दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर कर्मचारी पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझी । गोदाम में आग लगने से लगभग 60 लाख के बोरे जलकर राख हो गए।