योग दिवस पर निरोगी रहने का संकल्प लेकर लोगों ने किया योग
पड़ाव चंदौली
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 जो साल के हर 21 जून को मनाया जाता है जिसमें सभी को योग के बारे में योग का महत्व बताया जाता है उसी क्रम में पड़ाव के ऑघैश्वर भगवान राम शाखा सुजाबाद में आज से योग के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
जो प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है योग मनुष्य को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाता है इसी को देखते हुए वहां लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से योग अध्यापक राखी एवं विज्ञान चंद्र आर्य ,डॉ राजेश रंजन, भगवान स्वरूप बघेल, राजेश सेठ, राजेश रंजन ,एडवोकेट किशन माजावर, पिंटू ,शिवांश, युवराज, अंश, दीपांशु,राम ,प्रेम सेठ, यश एवं इत्यादि लोगों ने आज योग दिवस पर योग कर खुद को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया