मेडिकल कालेज के कागज के अनुसार 05 जून से ही खाली चल रहा है एसआईसी का पद 

मेडिकल कालेज के कागज के अनुसार 05 जून से ही खाली चल रहा है एसआईसी का पद

रिपोर्ट विकास तिवारी

एसआईसी का पत्र डॉक्टर सिन्हा को नही रिसीव कराया गया

मिर्जापुर। पिछले कुछ दिनो से मीरजापुर के मण्डलीय चिकित्सालय का पद कागजो के अनुसार खाली चल रहा है। इस आशय की जानकारी एक प्रेसवार्ता के दौरान काग्रेस पार्टी के महासचिव मनीष दुबे ने दी।

मनीष दुबे ने बताया कि पिछले 20 दिनों से एसआईसी का पद मेडिकल कालेज के अनुसार खाली चल रहा जिस पर आज तक डॉक्टर तरूण के अनुसार गैर कानूनी रूप से कार्य किया जा रहा है। जो प्रशासन के आदेशो की खुल्मखुल्म धज्जियां उड़ाने का कार्य कर रही है जहां एक तरफ प्रदेश व देश की सरकार स्वास्थ्य मुहैया को लेकर तरह-तरह की बाते कर रही है। वही कुछ अधिकारियों की मिली भगत से धन का बंदर बाट किया जा रहा है। मेडिकल कालेज के कागज के अनुसार डॉक्टर तरूण के द्वारा 03 जून 2024 को पत्र के माध्यम से 09 जून का अवकाश लेने का बात कही गईऔर पत्र में यह भी लिखा गया गैर मौजूदगी में डॉक्टर पंकज पाण्डेय कार्य करेगे लेकिन डॉक्टर तरूण के द्वारा 05 जून को एसआईसी के पद से त्याग पत्र देने की जानकारी भी दिया गया है और उसके बाद 06 जून को कालेज प्राचार्य के द्वारा इनको आयुष्मान का नोडल बनाया गया और डॉक्टर अरविन्द सिन्हा को अगला एसआईसी शासन के द्वारा आने तक नियुक्त किया गया परन्तु डॉक्टर तरूण के दंबगई के वजह से उनको पत्र नही रिसीव कराया गया जोकि बिल्कुल गलत है अब प्रश्न यह है कि अब वह किसके निर्देश पर एसआईसी का कार्य देख रहे है इस तथ्य का संज्ञान अब बड़े अधिकारी नही लेगे तो मरीज अनुभवहीन डॉक्टरो व अवस्यवस्था के कारणक निजी चिकित्सालयों में जाने के लिए विवश होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!