डाक्टर के मकान से दिनदहाड़े चोरी
मड़िहान रिपोर्ट विकास तिवारी
थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव स्थित एक चिकित्सक के मकान से शनिवार की दोपहरी में चोरी हो गया। जानकारी होने पर डाक्टर ने चोरी की तहरीर दी।
डाक्टर कौशल कुमार मौर्य पांच वर्ष पूर्व सीएचसी मड़िहान में नियुक्त रहे। चंदौली स्थान्तरण होने के पूर्व कस्तूरबा स्कूल के सामने जमीन खरीदकर मकान बनवाये थे। चंदौली डियूटी होने के कारण मकान में ताला लगा रहता है। दोपहरी में सुनसान पाकर कुछ लोग घर मे घुस गए। तहरीर में लिखा गया है कि चोरी का सामान ले जाते समय पड़ोसी पहुँच गए। भनक लगते ही चोर भागने लगे तो पड़ोसियों ने मोबाइल से फ़ोटो खिंच लिया। बताया गया कि इसके पूर्व में भी चोरी हो चुकी है। कितनी कीमत का समान चोरी हुआ है इसका आंकड़ा नही मिल पाया।