रिपोर्ट विकास तिवारी
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत। मड़िहान मिर्जापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम शोभी में शनिवार के शाम संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुबई यादव पुत्र मोती यादव उम्र 65 वर्ष निवासी शोभी । जमुई आरा मशीन पर काम करते हैं। शनिवार के दोपहर कार्य स्थल पर अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। तबियत ज्यादा खराब होते देख आरा मशीन संचालक के द्बारा इन्हें घर पहुंचवाया गया।घर पर जाते ही वृद्ध बेहोश हो गए। परिजनों के द्बारा एम्बुलेंस बुलाकर आनन फानन में मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्बारा इन्हें देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। परिजन लू लगने का आशंका कर रहे हैं।