लालगंज एसडीएम की कार्यवाई से मचा हड़कंप अवैध खनन कर रहे खनन कर्ता पर दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर। सरकारी चक मार्ग एवं अन्य भूमि पर अवैध खनन करने वाले खननकर्ता अमित केसरवानी निवासी गलरा पर खनन अधिनियम IPC एवं लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम की गंभीर धाराओं में थाना ड्रमंडगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। एसडीएम लालगंज गुलाबचंद के निर्देश पर पुलिस एवं राजस्व की टीम लगातार दबिश दे रहीं थीं।अमित केसरवानी के द्वारा रात्रि में अवैध खनन किया जा रहा था। जिसके क्रम में दो दिन पूर्व एसडीएम लालगंज के निर्देश पर गए लेखपाल संजीव उपाध्याय से अवैध खनन कर्ता द्वारा अभद्रता की गयी एवं खनन गतिविधियां न रोके जाने पर। एसडीएम लालगंज ने अवैध खनन कर्ता पर मुकदमा दर्ज कराया। एसडीएम लालगंज गुलाब चन्द्र के आदेश पर थाना प्रभारी ड्रमंडगंज अरविंद सरोज के द्वारा IPC 1860 की धारा 332 353 .लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 2/3 एवं खान अधिनियम 1952 की धारा 4/21 में मुकदमा दर्ज किया गया। लालगंज एसडीएम ने अवगत कराया की एरिया में अवैध खनन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, JCB मशीन जब्त की जाएंगी,भारी जुर्माना की वसूली की जाएगी, खनन निरीक्षक एवं राजस्व व पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रहीं हैं। अवैध खनन करते पकड़े जाने पर दर्ज होगा मुक़दमा.रात्रि में भी निगरानी रखी जा रहीं हैं यदि अवैध खनन करते पकड़े गए तो मुकदमा तुरंत दर्ज कराया जायेगा जेसीबी जब्त होगी एवं भारी जुर्माना राशि की वसूली की जाएगी। यह कार्यवाही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के आदेश पर व एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ल द्वारा के द्वारा लगातार कार्रवाई के निर्देश की गयी।