नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दूसरे दिन भी किया श्रमदान,ईओ जी लाल भी रहे मौजूद

*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने दूसरे दिन भी किया श्रमदान,ईओ जी लाल भी रहे मौजूद*

 

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी,ईओ जी लाल ने घाटों पर चल रहे स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन नगर के बरियाघाट एवं फतहां घाट पर साफ-सफाई, शिल्ट हटाकर श्रमदान किया।नपाध्यक्ष ने कहा की नगर के फतहा घाट पर काफी भीड़ उमड़ती है।इसीलिए यहां आने वाले लोगो को सफाई का भी विशेष ध्यान रखना होगा।पालिका द्वारा रखे गए डस्टबिन में ही कूड़ा करकट डाले,जिससे घाट स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे।हम लोग बहुत भाग्यशाली है की हम लोग गंगा किनारे के वासी है और ऐसा कहा जाता है की गंगा के दर्शन मात्र से मुक्ति मिल जाती है।इसीलिए इस जीवनदायिनी और पवित्र गंगा को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। घाटों के किनारे रहने वाले लोगो को जागरूक होने के साथ ही सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना होगा।जिससे पीएम मोदी के निर्मल गंगा के सपने को साकार किया जा सके।इस मौके पर शशिधर साहू,सनथ केशरी,अभिषेक केसरवानी,ईओ जी लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!