मासूम के साथ हैवानियत की कोशिश 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास आरोपी हुआ गिरफ्तार

Chandauli news: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक 06 वर्षीय मासूम के साथ उसके पड़ोस दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसकी जानकरी के बाद परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया। इसकी शिकायत पुलिस से किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुगलसराय थाना अंतर्गत पुलिस चौकी जलीलपुर के क्षेत्र जलीलपुर गांव में बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोसी सागर धरकार (21) पुत्र कमलेश उसे अपने साथ घर ले गया। पड़ोसी के साथ बच्ची अक्सर खेलती है। जिस वजह से किसी को कोई प्रकार का संदेह नहीं हुआ कुछ देर होने पर बच्ची की मां खोजते हुए कमलेश के घर पहुंची। तो जाने के बाद जैसे ही दिखती है तो बच्ची के साथ आपत्तिजनक स्थिति में यह पड़ोसी मिला। इसके बाद बच्चों की मां तुरंत शोर मचाने

लगी। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। आरोपी को पकड़ लिया गया। पीड़िता की मां ने चौकी पर इसकी जानकारी दिया। नाबालिक के साथ दुष्कर्म की जानकारी होते ही मौके पर

इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह भी पहुंच गए। जहां आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ले आये। परिजनों के तहरीर पर मु0अ0स0 225/24 धारा 376 (A) (B) भादवि0 व 5(M)/6 पाक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर

कार्यवाही में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!