मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन पर खुला रेल कोच रेस्टोरेंट, मनपसंद व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन पर खुला रेल कोच रेस्टोरेंट, मनपसंद व्यंजनों का ले सकेंगे आनंद।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 एस पी पटेल ने किया लोकार्पण।

 

मिर्जापुर। 13 जून को रेल कोच रेस्टोरेंट मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के सिटी साइड गेट नंबर 2 पर बनाया गया है। रेलवे के पुराने एसी टू कोच को अंदर से रेस्टोरेंट का लुक दिया गया है। अभी यूपी में लखनऊ, बरेली, वाराणसी, झांसी, आगरा कैंट, प्रयागराज जंक्शन में ही रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा हैं। अब मिर्जापुर में भी इसका शुभारंभ हो गया है। रेलवे स्टेशन पर अच्छे खाने के शौकीन यात्रियों को मिर्जापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के विशेष प्रयास से रेलवे ने तोहफा दिया है। यात्री अब इस रेल कोच रेस्टोरेंट (श्री मार्केटिंग सर्विस) पर वेज खाना खा सकेंगे। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में डॉ0 एस पी पटेल ने रेस्टोरेंट का फीता काटकर उदघाटन किया। इस रेस्टोरेंट में एक साथ 72 यात्रियों के बैठने की क्षमता रखीं गई है। यहां यात्री एक साथ वेज के अलावा अन्य पसंद का खाने का स्वाद ले सकेंगे। कैंटीन में जलपान की सुविधा के साथ ही चाय का स्वाद ले सकेंगे। स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, एस के अकेला, सी बी सिंह समेत तमाम आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी रहे। रेस्टोरेंट के स्वामी नारायण पाठक ने बताया कि रेस्टोरेंट से रेलवे द्वारा तय की गई कीमत पर खाना, नाश्ता, चाय, कॉफी, कटलेट आदि सामान मिलेगा। पकौड़ा, समोसा आदि की वैरायटी रखी गई है। ट्रेन में सवार यात्रियों को भी ऑनलाइन खानपान की सुविधा आने वाले समय में मिलेगा, उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष युवामंच उदय पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल,जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष विजय केसरी, नगर अध्यक्ष रतन जायसवाल, लालगंज जोन अध्यक्ष अखिलेश बिंद,पप्पू पटेल, सेक्टर अध्यक्ष मनीष सिंह पटेल, अंकित शुक्ला, बैद्यनाथ पटेल, दीपक सिंह, अंकित दुबे, धर्मेंद्र निषाद आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!