*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बाबाघाट पर चलाया सफाई अभियान*
रिपोर्टविकासतिवारी
*लोगों से गंगा नदी को स्वच्छ रखने एवं माला फूल नदी में न प्रवाहित करने की अपील*
मीरजापुर।आगामी गंगा दशहरा को देखते नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने स्थानीय सभासद एवं नागरिकों,पालिका के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के साथ नगर के बाबाघाट पर सफाई अभियान चलाया।घाटों पर जमी हुई सिल्ट,किनारे पर जमे हुए कूड़े को फरसे आदि की मदद से हटाया गया।नपाध्यक्ष और उनकी टीम को सफाई करता देख स्नान करने आए लोगो ने आगे बढ़कर सफाई अभियान में भाग लिया।उन लोगो द्वारा भी गंगा नदी से प्लास्टिक कचरे आदि को निकाल कर सफाई कर्मचारियों को दिया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की गंगा दशहरा के मद्देनजर नगर के सभी घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।सभासदों,सफाई नायकों के सहयोग से घाटों पर सफाई की जा रही है।घाटों पर जमी सिल्ट को मशीनों के मदद से भी हटाया जा रहा है।देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए हम सभी को जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।गंगा नदी के किनारे रहने वाले निवासियों को नैतिक जिम्मेदारी लेनी होंगी की हम सब मिलकर गंगा घाट को स्वच्छ रखें।गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए उसमे माला-फूल,पन्नी आदि प्रवाहित करने से बचना होगा।पालिका द्वारा घाटों पर पात्र रखा गया है,उसी पात्र में माला फूल इत्यादि डाले।14 एवं 15 जून को नगर के प्रमुख घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा,जिसमें आप सभी इस स्वच्छता अभियान में शामिल होकर घाटों स्वच्छ और नगर को सुंदर बनाने में सहयोग करे।इस मौके पर वार्ड के सभासद दुर्गा प्रसाद यादव,अनिल केसरवानी,प्रीतम केसरवानी,अरविंद केशरी,संजीव केशरी,कृपाशंकर केशरी,विजयशंकर,संजय केशरी,अभिषेक केशरी,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।