श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद एवं हनुमत भक्त मंडल द्वारा आयोजित नवदिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा द्वारा किया गया

Varanasi News

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद एवं हनुमत भक्त मंडल द्वारा आयोजित नवदिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं तथा पुरुषों ने भाग लिया, कलश यात्रा का प्रारंभ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पाण्डेय तथा प्रसिद्ध कथावाचक सुधीरानंद जी महाराज तथा संकट हरण हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा पूजा–पाठ करके प्रारंभ किया गया। आज सायं 6 बजे से सुधीरानंद जी ने प्रारम्भ किया, कथा का आरम्भ काग भुसुंडी की रामकथा था गोस्वामी तुलसीदास जी के राम कथा की चर्चा करते हुए कथा का प्रारंभ किया तथा कथा में आज के मुख्य यजमान भीमसेन सिंह जी ( परिवहन उपायुक्त वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी), शिखर ओझा ( संभागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी), राकेश कुमार (IAS), डॉक्टर राहुल भारत,पवन सिंह, रजनीश सिंह, नवीन सिंह,आशीष उपाध्याय,राजेश त्रिपाठी,ललित मालवीय,पप्पू सिंह, इत्यादि लोग शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!