रिपोर्ट विकास तिवारी
मझवां विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर सपा की कवायद शुरू
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी बोले – बूथ जीत गये तो समझो चुनाव जीत गये
मिर्जापुर। मझवां विधानसभा उप निर्वाचन को लेकर समाजवादी पार्टी जोन व सेक्टर प्रभारियो के अलावा अपने बूथ कमेटी को चुस्त दुरूस्त करने के लिए पार्टी के जिला कार्यालय लोहियाट्रस्ट पर मझवां विधानसभा की पदाधिकारियो संग जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कवायद शुरू कर दी है। श्री चौधरी ने लोगो को हिदायत दी है कि मतदाता सूची में नाम काटने, जोड़ने व संशोधन करने का अभियान निर्वाचन आयोग ने चालू कर रखा है। उन्होने पदाधिकारियो, जोन, सेक्टर व बूथ स्तर के लोगो को इस अभियान में लगने का आह्वान किया है। उन्होने लगे हाथ विधानसभा कहा कि विधानसभा मझवां क्षेत्र में उप निर्वाचन की घोषणा कभी भी हो सकती है। पदाधिकारी व कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की प्रत्येक मतदाता से मिलकर उनका भी सत्यापन करे कि उनका नाम मतदाता सूची मे है कि नहीं, और मतदाता सूची को दुरूस्त कराने का काम करें। कहा कि बूथ कमेटी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। बिना मजबूत बूथ कमेटी के चुनाव जीतने की कल्पना नहीं की जा सकती। अगर बूथ जीत गये तो समझो कि चुनाव जीत गये।
बैठक में रोहित शुक्ला, आदर्श यादव, रामजी मौर्या, झल्लू यादव, कन्हैया यादव, सौरभ सिंह, राजेन्द्र यादव, योगेश यादव, सूरज यादव, मनीष भारतीय, अजय यादव, जगदीश बिन्द, उदित नरायन, विष्णु यादव, सुरेश यादव, अमरेश सोनकर, महेश सरोज, मनोज चौहान, सुनील यादव, रामजी यादव, नितेश तिवारी, प्रिंस राव आदि मौजूद रहें।