पीने के पानी को लेकर मचि हाहाकार 3 महीने से नहीं मिला मढीया निवासियों को पीने का पानी कैसे तैसे कर रहे अपना गुजारा अधिकारी सो रहे हैं कुंभकरण की नींद

पड़ाव/चंदौली

 

क्षेत्र के मढिया गांव में गत तीन माह से पेय जल की सप्लाई नहीं होने से दर्जनों महिलाओं ने झाड़ू डंडा लेकर जल निगम के ट्यूबवेल पर किया प्रदर्शन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत तीन माह से लगातार मढिया गांव के कुछ हिस्सों में पेयजल की समस्या नहीं हो रही है जिसके कारण इस प्रचंड गर्मी में लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है दूर-दूर से पानी लाने के लिए लोग विवश हैं स्थिति यह है कि कुछ पड़ोसियों के यहां समरसेबल होने की वजह से लोग पानी पीने के लिए लंबी लाइन लगाने के लिए भी विवश दिखाई दे रहे है। वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायत करने पर भी कुछ एक या दो दिन पानी आया था लेकिन उसके बाद पुनः वही स्थिति हो गई इसकी शिकायत लेकर जब कुछ महिलाएं पानी टंकी पहुंची तो वहां के ऑपरेटर द्वारा यह कह कर पल्ला झाड़ लिया गया कि यह क्षेत्र अब वाराणसी नगर निगम के अंतर्गत हो गया है आप अपने मढिया गांव के ट्यूबल पर शिकायत करें इससे लोग मढिया ट्यूबल पर पहुंचे तों वहां पहले से ताला लटका देख आक्रोषित हो गए और जमकर जल निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगी महिलाओं ने आरोप लगाया कि ऑपरेटर के नंबर पर फोन किए जाने पर ऑपरेटर ने जानकारी दी की अभी मैं अपने रिश्तेदार के यहां आया हूं तब इस बात की शिकायत उच्च अधिकारी exen को फोन से सूचना देने की कोशिश की गई पर लगातार फ़ोन की घंटी बजती रही पर कोई उत्तर नहीं मिला। तेज धुप के कारण महिलाओ ने चेतावनी देते हुवे दो दिन के अन्दर अगर समस्या का निदान नहीं हुवा तों हम महिलाए बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जल निगम विभाग की होगी। प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से रेखा देवी अर्चना देवी राणा जेबा सुरईया भगवानी देवी मुन्नी देवी रूकमणि देवी किरण जयसवाल उर्मिला देवी ज्योति सरिता मंजू इत्यादि ग्रामीण मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!