रिपोर्ट विकास तिवारी
आज दिनांक 7 जून 2024 को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय बरौधा मीरजापुर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह जी की अध्यक्षता में, तीसरी बार बनने जा रही मोदी सरकार के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम के साथ एक – दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया गया ।जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा गया । जिसमें आज पूरे एनडीए के साथ तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया जा रहा है मोदी जी जनता के सभी सपनों को साकार करेंगे तथा पार्टी द्वारा दी गई मेनिफेस्टो (संकल्प) को पूरा करेंगे।
उक्त अवसर पर माननीय विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, जिला महामंत्री दिनेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, नागेश्वर तिवारी, हेमंत त्रिपाठी, गौरव ऊमर, मनीष गुप्ता, भावेश शर्मा, राजेश कुमार, श्याम सिंह, लालू मोदनवाल, उमा बरनवाल, संध्या सिंह, दीपा उमर, अलंकार जायसवाल, आदर्श बघेल अजय राठौर, अवनीश उपाध्याय के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने दिया।