मनरेगा मजदूर आक्रोशित , जेसीबी से खुदाई कराके ,नहर का कार्य जारी

मनरेगा मजदूर आक्रोशित , जेसीबी से खुदाई कराके ,नहर का कार्य जारी।

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र के अन्तर्गत कलवारी खुटारी गांव के पास मड़िहान कैनाल गोपालपुर राजवाहा नहर की खुदाई ,जेसीबी से कराके गरीबों के मुंह का निवाला छीन रहे ठेकेदार। इस कार्य से गांव के मनरेगा मजदूर आक्रोशित हैं। बताया जाता है कि नहर खुदाई में रात दिन जेसीबी गरज रहे हैं। अबैध तरीके से जेबीसी से कराई जा रही है खुदाई। क ई जेबीसी लगाकर जल्द से जल्द काम करना चाहते हैं ठेकेदार। वहीं गांव में काम न मिलने पर अन्यत्र पलायन करने के लिए मजबूर हो रहे है मनरेगा मजदूर।इस तरह मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। शोषण से आजिज आकर मजदूरों ने कहा कि कहां गए सरकार की गाइड लाइन। जिसमें कहा गया था ।कच्चा कार्य मजदूरों से ही कराया जायेगा।इस गाइड लाइन का कोई मतलब नहीं निकल रहा है। इस संबंध में जे ई एमसीडी कुछ बोलने से कतरा रहे हैं। और कह रहें हैं कार्य में अनियमितता हो रही है।तो उपर से जांच करा लो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!