राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अरुण सिंह जी ने किया ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं आदिवासी समाज को किया संबोधित

रिपोर्ट विकास तिवारी

*मा0 राष्ट्रीय महासचिव भाजपा अरुण सिंह जी ने किया ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं आदिवासी समाज को किया संबोधित*

आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मा0 सांसद राज्यसभा अरुण सिंह जी NDA प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल के पक्ष में लालगंज तहसील के उसरी पाण्डेय ग्राम सभा में ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मांगा NDA के समर्थन में मत । जिसमें ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मा0 राष्ट्रीय महासचिव जी का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया । तत्पश्चात् राष्ट्रीय महासचिव मा0 अरुण सिंह जी सभी ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों से NDA प्रत्याशी के पक्ष में कप – प्लेट पर मतदान करने का अपील किया तथा कहा कि आप सभी ग्राम प्रधान भाईयों केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास कार्यों से भली भांति अवगत हैं । इस बार मा0 प्रधानमंत्री जी को पुनः तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने – अपने गांव में घर – घर सम्पर्क कर मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के लिए वोट मांगे ताकि अच्छे मतो से आपकी सांसद तीसरी बार विजय प्राप्त करें । इसी क्रम में राष्ट्रीय महासचिव जी हलिया ब्लॉक के मतवार ग्रामसभा में एक बड़ा आदिवासी (कोल) समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांसद जिले की विकास बहुत की है, आप लोग इन्हें जीतायें ताकि आगे और हमारे जिले का विकास तीव्र गति से हो । उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि योगी सरकार 07 साल में प्रदेश की कायाकल्प पलट दिया है, गुंडा राज समाप्त हो गया, घरों की बहन – बेटियां कहीं भी कभी भी आ जा सकती हैं साथ में हर गरीब को घर, शौचालय, नल से जल के साथ – साथ किसान सम्मान निधि, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन इत्यादि योजनाओं का आप सभी लाभ मिल रहा है । इसी क्रम में केन्द्र सरकार की तरफ से देश में लखपति दीदी योजना चलाकर सभी महिलाओं को बेरोजगारी से रोजगार की तरफ अग्रसर किया । साथ में अनेकानेक बातों पर चर्चा किया । कार्यक्रम का संचालन विधानसभा संयोजक / जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह ने किया ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व प्रमुख जय सिंह, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष लालगंज रामशिरोमणि मौर्य, मंडल अध्यक्ष हलिया पंकज सिंह चन्देल , रामकृष्ण सिंह, गौरी शंकर शर्मा के साथ – साथ अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!