रिपोर्ट विकास तिवारी
*नुक्कड़ सभाओं से मिल रहा जनसमर्थन*
मिर्जापुर।
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने बुधवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान दर्जनों गांवों में जनचौपाल व नुक्कड़ सभा लगाकर ग्रामीणों के बीच अपनी बातों को रखते हुए उनका जन समर्थन मांगा।
इस दौरान जमुआ,खैरा,डवक, राघईना, दीयाव, शिवपुर, गोधना, कल्यानपुर, चकिया,नरायनपुर, बिशुनपुर, गोरहि, कछवा मार्केट, शेरवा, जमुआ बाजार सहित आदि दर्जनो गावों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओ से अवगत हुए।उन्होंने जन संपर्क के दौरान समर्थन मांगते हुए कहा कि सपा,भाजपा,बसपा,कांग्रेस ने नौजवानों को ठगने का काम किया है।किसी ने नौजवानों को दरी बिछवाने का काम किया तो किसी ने युवाओं से नौकड़ी छीनने का काम किया। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ओवैसी के मंगलवार को दिए उद्बोधन से मुस्लिम समाज जागरूक हुआ हुआ।जिसका समर्थन हमें मिल रहा है। दौलत सिंह ने कहा कि कल की हुई जनसभा के बाद से सपा साफ और NDA हाफ हो गयी है।
जन संपर्क में श्याम बहादुर सिंह,अनिल केशरी,राजू साहनी,अनिल पटेल,संदीप भारतीय, अशोक सिंह, सत्यनारायण भारतीय, ओमनाथ गुप्ता,नवीन गौड़, लालमन मौर्य,करन, लाल बहादुर, सौरभ कुमार,राजदीप सिंह,सोहन बिंद,राकेश सिंह,सोहन सिंह,आकाश दुबे,प्रकाश कुमार, अनिल प्रजापति, संजय कुमार,मनीष पांडेय,मोहन साहनी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।