रात दस बजे के बाद भी शटर डाउन कर बेची जा रही शराब
पड़ाव(चंदौली) : क्षेत्र में शराब विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस की सख्ती न होने से मन बढ़ा हुआ है रात 10 बजे के बाद अगर शराब की दुकानें खुली रहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है। पुलिस का मानना है कि देर रात तक शराब की दुकानें खुले रहने से शराबियों का जमघट लगा रहता है। इस कारण अक्सर मारपीट सहित अन्य घटनाएं भी होती रहती हैं।
शराब की दुकानों के लिए बनाई गई समय सारिणी और नियम कायदे शायद नगर के शराब विक्रेताओं के लिए नहीं हैं। सुबह 10 से रात 10 बजे तक दुकान खोलने के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इसी क्रम मे पड़ाव स्तिथ मॉडल शॉप पर 10 बजे के बाद भी बेधड़क हो कर बेची जा रही शराब पुलिस , प्रशासन , एव आबकारी विभाग का थोड़ा भी नहीं है शराब विक्रेता को डर हालात यह है कि यहां पर 24 घंटे दुकानों से शराब खरीदी जा सकती है। बस फर्क इतना है कि देर रात शराब खरीदने वालों को 10 से 50 रुपये ज्यादा देने पड़ते हैं। ऐसे लोगों से महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ दुकानों के आसपास ही शराब का सेवन करने वाले लोगों की महफिल भी जम जाती है। ये लोग गाडि़यों में या फिर आस पास की दुकानों में बैठकर शराब पीते हैं और फिर उत्पात मचाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि शराब की दुकान के समीप कुछ लोगों में मारपीट भी हो जाती है जब कि पड़ाव पुलिस पिकेट से लगभग 100 कदम की दूरी पर है मॉडल शॉप फिर भी पिकेट पर तैनात पुलिस कर्मी को नहीं लगती भनक . रात को 10 बजे बाद शराब बिक्री के नियम की जम कर उड़ाई जा रही धज्जियाँ