रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्जापुर। नगर निकाय चुनाव में मनोज श्रीवास्तव के साथ किए गए मंत्री दंपति के कृत्य से आहत कायस्थ समाज ने विरोध में मतदान का निर्णय लिया है। नगर के लालडिग्गी में आयोजित सभा के दौरान कायस्थ समाज के वक्ताओं ने कहा कि सर्वजन प्रेमी मनोज श्रीवास्तव के अपमान का बदला वोट के माध्यम से लिया जायेगा ।
बैठक में वरिष्ठ चिकित्सक डा. डी. एल. श्रीवास्तव ने कहा कि साजिश के तहत जिले के भाजपा नेताओं की राजनीति को चौपट किया जा रहा है। आज भाजपा नेता सत्ता में होने के बावजूद अपने आप को बेबस महसूस कर रहे हैं। जाति विशेष के नाम पर उसी बिरादरी के हितों को रौंदा जा रहा है।
डा. अरविंद ने कहा कि अहरौरा में अवैध टोल प्लाजा की वसूली की जा रही हैं। धरना प्रदर्शन के बावजूद उसे बंद नही किया गया। आखिर अवैध टोल प्लाजा का रूपया किसके पास जा रहा है। यह जांच का विषय है। जनहित के नाम पर मची लूट देखने, जानने, समझने के बावजूद उस पर जिम्मेदार लोगों की चुप्पी उनकी बेबसी का प्रमाण है।
कहा कि कायस्थ समाज के मनोज श्रीवास्तव भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के बावजूद उन्हें अपमानित करने का काम किया गया। निकाय चुनाव में उनके नाम पर सहमति के बावजूद राजनीति के तहत उनका नाम कटवा दिया गया। इतना ही नहीं साजिश का शिकार बनने पर निर्दल चुनाव लड़ने पर भी रोड़ा अटकाने का प्रयास किया गया। उनका नामांकन पत्र रद्द कराने की साजिश अघिवक्ताओं के विरोध के कारण ध्वस्त हो गया। इससे भी मन नहीं भरा तो कार्यालय पर अपने कार्यकर्ता भेजकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया। जनता में बढ़ते आक्रोश के कारण हताश निराश दम्पति ने लोकतंत्र का गला घोंटकर प्रशासन के सहयोग से निकाय चुनाव का परिणाम ही पलट दिया। जिसे जनता जानती हैं। कहा कि इस अपमान का बदला लोक सभा चुनाव में लिया जायेगा। इस बार मंत्री दंपति को परास्त कर जिले से विदा करने का काम किया जायेगा।
प्रदेश के पूर्व मंत्री कैलास चौरसिया ने कहा कि अन्याय शोषण के खिलाफ जारी जंग में वह जनता के साथ है।
सभा में डॉ. अरविंद श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, गिरिजेश सिन्हा, शिवम श्रीवास्तव,मनोज दमकल ,अंकुर श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव ,विशाल श्रीवास्तव, मुनीश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव ,सुनील सिन्हा ,वीरेंद्र श्रीवास्तव ,सुजीत श्रीवास्तव , रूपेश वर्मा ,कुलदीप श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , मनोज श्रीवास्तव 2,रमेश श्रीवास्तव , विनय श्रीवास्तव मनीष यादव, अनिल गुप्ता, अखिलेश अग्रहरि आदि ने संबोधित किया । सभा का संचालन डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने किया।