रिपोर्ट विकास तिवारी
लोकसभा चुनाव में जनता सबक सीखाने का काम करेगीः रमेश चन्द बिन्द
मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द का सोमवार को मझवां विधानसभा के मझवां ब्लाक का क्षेत्रीय भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गाॅवो में भ्रमण कर जोन व सेक्टर प्रभारियो से सम्पर्क किया। इस दौरान मल्हान, गड़ौली, लोहरापुर पट्टी, पिपरियां, चड़रहां, अख्तियार चट्टी, बारीपुर, अलियापुर, सेमरी, करसड़ा, कनकसराय, रामापुर, तिवारीपुर, व्यासपुर, कल्यानपुर, नरायनपुर, गोरही आदि दर्जनो गाॅव का भ्रमण किया और जनसंवाद के माध्यम से आमजन मानस की समस्याओ को सुना। इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। प्रत्याशी रमेश चन्द बिन्द ने कहा सपा इण्डिया गठबंधन जीत की ओर बढ़ रहा है। कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानो की उपजाउ अन्य का भी दाम नहीं दे पा रही है। सरकार के दिन लद गये है। जनता इस लोकसभा चुनाव में सबक सीखाने का मन बना लिया है।
इस अवसर पर झल्लू यादव, सौरभ सिंह, मुन्ना यादव, रामबली, पप्पू बिन्द, मखोरी बिन्द, नेबुल पासी, शिवशंकर चैबे, दिनेश बिन्द, डा0 शम्भू राजभर, लालजी वर्मा, महेन्द्र, इंदे्रश पटेल, लक्ष्मी नरायन पटेल आदि लोग मौजूद रहें।