सपा और एनडीए के गुप्त समझौते का जनता करेगी अंत*: दौलत सिंह

रिपोर्ट विकास तिवारी

*सपा और एनडीए के गुप्त समझौते का जनता करेगी अंत*: दौलत सिंह

 

मिर्जापुर।

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ सघन जन संपर्क अभियान चलाया।कार्यकर्ताओं ने मड़िहान, मझवां ब्लाक, राजगढ़,जमालपुर व लालगंज ब्लाक के चौखड़ा,गोरहीं, दरवाना, जमुआ,अहरौरा,शेखवा, बाजार, लहंगपुर,पिपराही,साहपुर चौसा, पड़रा,धनसिरिया, मेवड़ी, पुरैनियां, गोबरधारा, पुरैनी, सेमरा, हाजीपुर,खोड़ाडीह सहित ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जन संपर्क कर लोगों के बीच अपनी चुनावी घोषणा पत्र रखते हुए समर्थन मांगा।इसके साथ ही जमालपुर, अहरौरा एवं नरायनपुर में आयोजित नुक्कड़ सभा में को संबोधित करते हुए कहा कि मिर्जापुर में सपा और एनडीए के गुप्त समझौते के अंत का समय नजदीक आ चुका है।सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जिस प्रकार भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए यहां की जनता को दरकिनार किया है उसका परिणाम अबकी बार मिर्ज़ापुर में सपा को भुगतना पड़ेगा।कार्यक्रम व जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल,अनिल पटेल,फारूक शेख, नियाज अहमद, तौहीद अहमद, समीम भाई,राहुल भारतीय,संदीप सिंह, अशोक सिंह, सत्यनारायण सिंह, ओमनाथ गुप्ता,जीवन गौड़, गेना लाल मौर्य, मनीष पांडे,रोहित सिंह,संतोष पाण्डेय,राज सिंह संजो कुमार, संजय कन्नौजिया,जगदीश तिवारी,प्रदीप उपाध्याय,आसिफ अंसारी,कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर सहित पदाधिकारी सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!