*प्रधानमंत्री की जनसभा 26 मई को अनुप्रिया पटेल के लिए जनता को करेंगे संबोधित*
रिपोर्ट। विकास तिवारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई रविवार को सुबह 9 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सिटी ब्लॉक के बरकछा कलां गांव में जनसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष बृज भूषण सिंह की अध्यक्षता में जनसभा स्थल पर पत्रकार वार्ता किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रैली प्रभारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) सत्येंद्र सिसोदिया रहे।
मुख्य अतिथि रैली प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 मई को आपके लोकसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। जिसमें हम सभी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनसभा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। जिसके दृष्टिगत सारी तैयारियां कराई जा रही है और कल तक सारी तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
उनकें द्वारा नगर के सभी लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में आने और उनके संदेश को सुनने की अपील की। साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा किया। रैली प्रभारी सत्येन्द्र सिसोदिया ने बताया कि रैली में लगाये गये सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अपने-अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अतिथियों एवं जन प्रतिनिधिगणों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। जन प्रतिनिधियों को रैली में कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा गया।