25 मई के बाद मिर्जापुर में दिल्ली सांसद संजय सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित

आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय एवं जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने दिल्ली ने सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह से की शिष्टाचार मुलाकात

रिपोर्ट विकास तिवारी

25 मई के बाद मिर्जापुर में दिल्ली सांसद संजय सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित

 

 

21 मई 2024दिल्ली/ मीरजापुर। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के बुलावे पर आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडेय एवं आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह दिल्ली पहुंचे। जहां पर सबसे पहले दोनों नेतागण नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर जाकर आम आदमी पार्टी के सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी माननीय संजय सिंह जी से मुलाकात किया, और उन्हें मां विंध्यवासिनी देवी की प्रतिमा एवं प्रसाद भेंट किया । उन्हें मिर्जापुर संगठन की नई जिला कार्यकारिणी एवं मिर्जापुर के पार्टी के रिपोर्ट कार्ड से अवगत कराया । उसके बाद दोनों नेतागण माननीय सांसद जी के साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पहुंचे जहां पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट द्वारा बड़े किसान नेता एवं धरतीपुत्र के नाम से किसानों के बीच में जाने पहचाने जाने वाले पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेता श्री सुरेंद्र सिंह फलोदिया राष्ट्रीय महामंत्री तराई किसान संगठन एवं उनके संगठन की विभिन्न प्रांतो के प्रदेश अध्यक्षों की बैठक माननीय सांसद आदरणीय संजय सिंह जी के साथ कराई । बैठक में ही श्री सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने माननीय सांसद संजय सिंह के समक्ष प्रेस प्रतिनिधियों की मौजूदगी में अपने संगठन तराई किसान संगठन का संपूर्ण समर्थन उत्तर प्रदेश एवं देश में आम आदमी पार्टी एवं इंडिया गठबंधन को देने का ऐलान किया । बैठक में ही आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह एवं प्रदेश सचिव काशी प्रांत सुनील कुमार पांडे एडवोकेट द्वारा मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमेश बिंद के समर्थन एवं उनको विजई बनाने के लिए शीघ्र ही बड़े रोड शो एवं रैली के लिए समय देने का अनुरोध किया। जिस पर माननीय सांसद एवं आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रभारी आदरणीय संजय सिंह जी ने इंडिया गठबंधन के मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रमेश बिंद का अनुरोध पत्र आने के बाद 25 मई के बाद मिर्जापुर आने एवं बड़ा कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया । इस दौरान आदरणीय संजय सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा गया कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में 300 से ज्यादा सीटों पर विजय पताका लहराकर देश में 4 जून के बाद सरकार बनाने का कार्य करेगी । उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार की तानाशाही एवं देश को बेकारी बेरोजगारी महंगाई से मुक्त करने के लिए इंडिया गठबंधन के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील भी किया तथा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को उत्तर प्रदेश के दो चरणों के बचे हुए चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में रात दिन एक करके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को जीतने का निर्देश भी दिया। इसके बाद दोनों नेता गण दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी एवं मॉडल टाउन के विधायक एवं मंत्री अखिलेश पति त्रिपाठी से भी मुलाकात किया । बैठक में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह फलोदिया राष्ट्रीय महामंत्री तराई किसान संगठन आम आदमी पार्टी जनपद मिर्जापुर के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह आम आदमी पार्टी काशी प्रांत के प्रदेश सचिव एवं जनपद सोनभद्र के प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट शशीकांत जैन सूरज दीक्षित सोमपाल सिंह इत्यादि दर्जनों वरिष्ठ नेता गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!