रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व समाज के सजग प्रहरी पत्रकारों पर हो रहे हमलों की निंदा करते हुए अग्रणी सामाजिक संस्था “के. एस. पी. ट्रस्ट” ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव ने प्रतापगढ़ में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या के पश्चात जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की जघन्य हत्या किए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता को अपने अनुचित कार्यों व बेजा लाभ हेतु प्रभावित करने के उद्देश्य से अराजक व असामाजिक तत्वों द्वारा पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले अक्षम्य हैं, जिस हेतु सरकार व पुलिस प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए तथा निर्भीक व निडर पत्रकारों के जान माल के सुरक्षा की भी व्यवस्था की जानी चाहिए।
सौंपे गए ज्ञापन में जौनपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के जघन्य हत्या की सी. बी. आई. जांच कराए जाने, मृतक पत्रकार के परिजनों को बीस लाख रुपया मुआवजा दिए जाने व मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग राज्यपाल से की गई है। इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित जनों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
मौके पर जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, मनोज चित्रांश, सुशील श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सिद्धार्थ कृष्ण, सुधांशु श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, डॉ. पी. पी. श्रीवास्तव व रजत श्रीवास्तव इत्यादि प्रमुख रूप से शामिल रहे।