रिपोर्ट विकास तिवारी
*आदिवासी बाहुल्य इलाकों में सघन जनसंपर्क के दौरान दौलत सिंह ने मांगा समर्थन*
मिर्जापुर
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने मंगलवार को लालगंज ब्लाक के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में सघन जनसंपर्क के दौरान आदिवासी बाहुल्य इलाकों में दूसरी बार एक दिवसीय सघन जनसंपर्क अभियान के द्वारा लोगों के बीच जाकर अपने विचारों को रखते हुए समर्थन मांगा।
जनपद के लालगंज ब्लाक के
महंग गोसाई,दुबार कला,दुबार खुर्द, चरखी कलां,कोलकम,खैरा,रामपुर कामता,रजई सहित दर्जनों गांवों में पार्टी पदाधिकारियों संग कार्यकर्ताओं ने जन संपर्क किया। इस दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि आजादी के बाद भी आदिवासी बाहुल्य इलाकों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।कितनी सरकारें बदली लेकिन आदिवासी बाहुल्य इस क्षेत्र में जिस गति के साथ विकास होनी चाहिए वह दिखलाई नहीं पड़ता।जन संपर्क में श्याम बहादुर पटेल, मानिक चद्र कोल,गुलाब विश्वकर्मा, मंगला पटेल,अयोध्या मौर्य,नीरज मिश्रा,संदीप कोल,सीडी सिंह,राहुल कन्नौजिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता डोर टू डोर लोगों से जन संपर्क करने में जुटे रहे।