रिपोर्ट विकास तिवारी
दौलत सिंह को पसमांदा समाज खुलकर कर रहा है समर्थन*
मिर्जापुर
मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र के अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ जनपद के विभिन्न गांवों में स्थानीय लोगों से जन संपर्क कर अपने लिए समर्थन मांगा।इस दौरान गावों में
पसमांदा समाज के लोगों के द्वारा अपार जन समर्थन मिला।जनपद के लालगंज ब्लाक, जमलापुर के साथ रानीबाग, फत्तेपुर, चरखी कला, तेडुआ,अदलहाट,भुइली सहित दर्जनों गांवों में कार्यकर्ताओं एवं सांसद प्रत्याशी ने लोगों की समस्याओं पर खुल कर बात किया और अपना पक्ष रखते हुए सहयोग के लिए आर्शीवाद मांगा।पसमांदा समाज के मुज़फ्फर अली, नियाज़ अहमद, कयूम आंसारी,मुनव्वर अली समेत तमाम कार्यकर्ताओ ने गांव गांव में जनसम्पर्क कर पीडीएम प्रत्याशी के लिए वोट मांगा और ओवैसी के संदेशों को पसमांदा समाज तक पहुचाया।
इस दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि जनपद की जनता हमें मौका देती है तो हम भेदभाव के साथ नहीं बल्कि एकसाथ मिलकर पसमांदा समाज का विकास करेंगे।जन संपर्क में अनिल पटेल, नियाज खां, मो. सरफराज, आलोक भारतीय, नवीन गौड़, रामलोचन बिंद,लालमन मौर्य,अनिल सिंह,संतोष पाण्डेय,संजय कन्नौजिया, कैलाश बिंद, नीरज मिश्रा,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर, रंजन मिस्र , आलोक पटेल सहित पदाधिकारी सामिल रहे।