कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मुंबई होर्डिंग हादसे में हुई मौत, अंतिम संस्कार में दिखे एक्टर

मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत हो गई। एक्टर गुरुवार को उनके अंतिम संस्कार में भी पहुंचे थे। मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे में मरने वाले 16 लोगों में से दो अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे।13 मई को मुंबई में घाटकोपर होर्डिंग हादसा हुआ था। इस दर्दनाक हासदे के बारे में अभी तक कोई भूल भी नहीं था कि अब इससे जुड़ी एक और दुखद और बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मुंबई होर्डिंग हादसे में कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की भी मौत हो गई। दुर्घटना के करीब 56 घंटे बाद दोनों का शव बाहर निकाला गया। इस हैरान कर देने वाली खबर ने एक्टर को तोड़ कर रख दिया है। वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन 16 मई यानी कल दोपहर को अपने परिवार सहित शमशान भूमि में अंतिम संस्कार विधि के लिए पहुंचे थे। इस हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है और करीबन 74 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

 

कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत

बता दें कि घाटकोपर होर्डिंग हादसे के 3 दिन बाद जो 2 शव एक कार से निकाले गए वो अभिनेता कार्तिक आर्यन के रिश्तेदार थे। जो इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर मनोज चंसोरिया और उनकी वाइफ अनीता चंसोरिया के थे। कार्तिक आर्यन के मामा-मामी जबलपुर के सिविल लाइन स्थित मरियम चौक में रहते थे। एक्टर के मृतक मामा-मामी के साथ ये हादसा इंदौर के रास्ते जबलपुर वापस लौटने के दौरान हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!