सांसद प्रत्याशी ने अड़गड़ानंद जी महाराज का लिया आर्शीवाद

रिपोर्ट विकास तिवारी

*सांसद प्रत्याशी ने अड़गड़ानंद जी महाराज का लिया आर्शीवाद*

 

मिर्जापुर।

मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के सांसद प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने अपने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनार क्षेत्र में जन संपर्क के दौरान गुरुवार को शक्तेसगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंचकर परम पूज्य संत श्री अड़गड़ानंद जी महाराज का आर्शीवाद प्राप्त किया।इस दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि मिर्जापुर के मान-सम्मान, स्वाभिमान और विकास की लड़ाई में संत समाज द्वारा मिल रहे विजयश्री के आशीर्वाद से एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है।जिले के अंदर दूसरे पार्टियों में इस्तीफे का दौर सुरु हो चुका है।जैसे जैसे चुनाव पास आता जायेगा वैसे वैसे मतदाता प्रत्याशियों के करनी और कथनी को पहचान कर कमेरावादी सिद्धांतों के साथ जुड़ता जा रहा है।प्रत्याशी एवं अपना दल (कमेरा वादी) के कार्यकर्ताओं ने नियामतपुर खुर्द, रामरायपुर,बघेड़ी,चंदापुर सहित विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जन संपर्क कर जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए।जन संपर्क में नीरज मिश्रा,अनिल पटेल,संदीप भारतीय, अशोक सिंह, सत्यनारायण भारतीय, ओमनाथ गुप्ता,नवीन गौड़, लालमन मौर्य,अनिल सिंह,संतोष पाण्डेय,संजय कन्नौजिया, रजनीश तिवारी, प्रदीप,आसिफ अंसारी, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर,आलोक पटेल,रामासरे यादव सहित पदाधिकारी सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!