रिपोर्ट विकास तिवारी
पिछले 10 सालों में बदल गई मीरजापुर की तस्वीर, युवाओं के सपने जनपद में ही होंगे पूरे: अनुप्रिया पटेल
स्थानीय भाजपा विधायक पं.रत्नाकर मिश्रा जी ने श्रीमती अनुप्रिया पटेल की ऐतिहासिक जीत की अपील की
मीरजापुर, 11 मई
“2014 से पहले मीरजापुर में न तो मेडिकल कॉलेज था और न ही केंद्रीय विद्यालय। न तो इंजीनियरिंग कॉलेज था और न ही नर्सिंग कॉलेज। पिछले 10 सालों के दौरान मीरजापुर की तस्वीर बदल गई है। आज यहां के युवाओं को अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी अन्य जनपद अथवा शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।”
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने विधानसभा नगर के बाजीराव कटरा में स्थित होटल राही इन में नगर पश्चिमी व मंडल, जोन के समन्वय बैठक के दौरान यह विचार व्यक्त किया।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहा कि वोट देने जाने से पहले एक बार 2014 से पहले और आज के मीरजापुर की तुलना अवश्य कीजिए। मैंने सिर्फ और सिर्फ विकास को महत्व दिया है। आज जनपद में मेडिकल कॉलेज खुल चुका है। केंद्रीय विद्यालय शुरू हो चुका है। विंध्य विश्वविद्यालय को स्वीकृति मिल चुकी है। इंजीनियरिंग कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है। 50 बेड का आयुष अस्पताल बन रहा है। डायलिसिस सेंटर खुल चुका है। चुनार, भटौली, बेलवन, भटौली में पुल बन चुके हैं। पासपोर्ट कार्यालय खुल चुका है। आम घाट का पुल, कैलहट का पुल, गैपुरा का ओवर ब्रिज, निर्यात सुविधा केंद्र सहित अनेक बड़ी परियोजनाएं आ चुकी हैं। शास्त्री पुल के समानांतर विध्यांचल में 1700 करोड़ की लागत से छह लेन के पुल और बाइपास का शिलान्यास हो चुका है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मीरजापुर के निवासियों ने मुझ पर अटूट विश्वास किया, जिसकी वजह से मैंने 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए विजय हासिल की। श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने अपील की कि एक जून को मतदान के दिन पहले मतदान करें, फिर जलपान करें। आपके एक दिन की मेहनत आपको पूरे पांच साल सुख देगा।
इस अवसर पर स्थानीय भाजपा विधायक पं. रत्नाकर मिश्रा ने अपील की कि एक जून को जनपद के समस्त मतदाता एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी श्रीमती अनुप्रिया पटेल को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मोदी हैं तो आपका हर कार्य संभव है।
इसके अलावा विधानसभा चुनार के नागरपुर में स्थित सविता मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में चुनार मंडल, जोन का समन्वय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, लोकसभा प्रभारी आर.एन पाठक, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र सिंह टोपी, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंचायत मंच विजय सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, पूर्व जिला संयोजक दिनेश तिवारी, विधानसभा प्रभारी राजकुमार जायसवाल, लोकसभा विस्तारक भानु प्रताप चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा सिद्धार्थ मिश्रा उर्फ मोंटी, नगर विधानसभा संयोजक लल्लू राम मोदनवाल, जिला मंत्री हेमंत त्रिपाठी, जिला मंत्री गौरव उम्र, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी खत्री, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत बिंद,जिला सचिव संतोष विश्वकर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधिका बेलदार, विधानसभा अध्यक्ष महिला मंच अर्चना अग्रहरि, अर्चना स्वर्णकार, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, मंडल अध्यक्ष भावेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, मंडल अध्यक्ष चंद्रहास गुप्ता, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल, जोन अध्यक्ष डॉ श्याम कुशवाह, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, मंडल प्रभारी,कौशलेंद्र श्रीवास्तव सहित भाजपा व अपना दल एस के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।