मिशन समर्थ के तहत हुआ दिव्यांग छात्र के पैर का आपरेशन
रिपोर्ट आशीष कुमार मौर्य
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड के अभिनव पहल के अन्तर्गत बरसठी विकास खंड अन्तर्गत पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय असवां में नामांकित कक्षा 2 के छात्र हनीश गौतम पुत्र अशोक कुमार गौतम के पैर का हुआ सफल ऑपरेशन मिशन समर्थ के तहत डा. अभय सिंह के द्वारा किया गया ।
रेड क्रॉस सोसाइटी जौनपुर ईकाई द्वारा आपरेशन का खर्च वहन किया जा रहा ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ नन्द कुमार मौर्य तथा उनके एनजीओ कल्याणी जन सेवा समिति के साथ ही छात्र के माता-पिता ने विद्यालय परिवार, जिलाधिकारी व रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों तथा विकास यादव दिव्यांग टीचर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया ।