रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समीक्षा गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
आज दिनांकः09.05.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस लाइन मीरजापुर स्थित चुनाव सेल में जनपदीय पुलिस बल के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण के साथ की समीक्षा गोष्ठी की गयी । लोकसभा सामान्य निर्वाचन को आदर्श आचार संहित का अनुपालन करते हुए नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य चुनावी प्रक्रियाओं को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, चुनाव सेल प्रभारी, यातायात प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।