महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय महासभा द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्ट विकास तिवारी

क्षत्रिय एकजुट हो , और समाज को दे एक नई दिशा –तरुण सिंह मुख्य अतिथि

 

मिर्जापुर। भारत देश के आदर्श और क्षत्रियों के आदर्श देवता महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर स्थानीय मंगलम वाटिका रमई पट्टी में क्षत्रिय समाज द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर तरुण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुनील सिंह, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महामंत्री श्याम सिंह, अधिवक्ता संतोष गौतम रहे । कार्यक्रम का आयोजन दिलीप सिंह गहरवार एवं विनय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में महाराणा प्रताप व भगवान राम की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया । कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को एक नई दिशा देने के लिए समस्त एकजुट क्षत्रिय परिवार ने यह संकल्प लिया कि मिर्जापुर जनपद में जल्द ही महाराणा प्रताप की एक मूर्ति का अनावरण शहर के किसी एक चौराहे पर किया जाएगा । जिसमें सभी क्षत्रिय भाइयों की एक जूटता रहेगी । कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संजय सिंह गहरवार, मनीष सिंह, राजेश सिंह, सुरेश कुमार सिंह, आयुष सिंह, प्रिंस सिंह, अमित श्रीनेत, प्रांजल ऋषि कुमार सिंह, संतोष सिंह , दुर्गा सिंह, रोहित सिंह, सुजीत सिंह , बालेंद्र सिंह, ठाकुर रजनीश सिंह, स्मृति, सोनू सिंह , जैनेंद्र सिंह, राजेश सिंह, रणजीत सिंह, विनोद सिंह आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। सभी ने कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के एक जूटता पर बल दिया । और यह संकल्प लिया कि महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलकर निश्चित रूप से समाज को एक नई दिशा और दशा देने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुजीत कुमार वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!