*जिलाधिकारी और ए डी एम शिव प्रताप शुक्ल के सराहनीय पहल पर पंकज द्विवेदी ने अपने दानवीर यजमान पंडित निखिलेश मिश्र से भक्तों के पीड़ा का कराया ध्यान*
रिपोर्ट विकास तिवारी
*इससे पहले भी भक्तों की पीड़ा को देखते हुए जिले के सबसे सक्रिय और ईमानदार अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल अपर जिला अधिकारी रा/वि ने प्रचंड गर्मी को देखते हुए मंदिर के गेट के पास शीतल पेयजल की व्यवस्था और मैट का प्रबंध कराएं थे।*
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी देवी धाम जिसने में भी अच्छा और पुनीत कार्य किया है वह कभी जाया नहीं हुआ है। वहीं कार्य बुराई पर भी है जिसने भी इस धाम में गलत किया है वह कभी सुखी अथवा प्रसन्न नहीं रहा है। इसलिए इस क्षेत्र में जितना भी हो सके अच्छा और पुनीत कार्य करने का प्रयास करें। निश्चित ही आपके पुनीत कार्य आपको और आपके पूरे परिवार को सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगा।
विंध्याचल में एक से बढ़कर एक दानवीर आए और अपना नाम अमर कर गए एक से अच्छे अच्छे अधिकारी आए और अपने अच्छे कार्यों से आज भी याद किए जाते है। इसी कड़ी में दानवीर के रूप में पंडित निखिलेश मिश्र जी जो विंध्य धाम में मां के भक्तों के साथ साथ स्थानीय लोगों को कोरोना काल में बहुत अधिक मदद किए थे। आज भी जब कोई भी कार्य के लिए कहा जाता है वह तत्काल कहने से पहले ही तैयार रहते हैं।
इसी तरह यदि अच्छे अधिकारी की बात की जाए तो इन दिनों में सबसे लोकप्रिय और सक्रिय तथा ईमानदार अधिकारी की चर्चा की जाती है तो सबके जुबान पर एक मात्र नाम सबसे पहले आता है वह है अपर जिलाधिकारी रा/वि शिव प्रताप शुक्ल जो अपने सक्रियता और दयालुता तथा ईमानदारी एवं अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले जिले में अपना एक अलग छवि बनाए हुए है।
वहीं श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी और उनकी पूरी टीम में मां के भक्तों के प्रति सदैव सेवा भाव से लगे रहते हैं। जिनकी प्रशंसा सर्व समाज में किया जाता है।
इस तरह से देखा जाए तो इन दिनों मां के भक्तों के प्रति सच्चे सेवा की भाव विंध्य क्षेत्र में रखा जा रहा है। जिसका लोगों में चर्चा है और दूर दराज से आने वाले भक्त भी अब एक अच्छा संदेश लेकर यहां से जा रहें है।
आज पुनः चारों गलियों में मैट बढ़ाकर बिछाया गया जिसमें सहयोगी के रूप में
पंकज द्विवेदी जी अध्यक्ष श्री विंध्य पंडा समाज विंध्याचल धाम, मंत्री भानू पाठक जी, कोषाध्यक्ष तेजन गिरी जी,
मंदिर व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र जी, केदार नाथ मिश्र जी कार्यकारिणी सदस्य श्री विंध्य पंडा समाज, काली शंकर मिश्र जी सदस्य श्री विंध्य पंडा समाज, शांतनु द्विवेदी जी, बाबू लाल यादव, धाम सुरक्षा प्रभारी राजेश कुमार मिश्र, विंध्याचल थाना प्रभारी दया शंकर ओझा जी, एस आई सुदिष्ट पांडेय जी, हेड कांस्टेबल जय शंकर प्रसाद जी आदि लोग उपस्थित रहें।