रिपोर्ट विकास तिवारी
पूरा देश मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्तः राजेन्द्र एस बिन्द
मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द का शनिवार को मझवां विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गाॅवो का दौराकर जोन व सेक्टर प्रभारियो से जनसंवाद किया। इस दौरान सरैया बाजार, बरैनी, बंधवा, माधोपुर, मालपुर उखदण्ड, शाहपुर चैसा व इटवां आदि दर्जनो जगह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर भ्रमण कर आमजन मानस की समस्याओ को सुना। इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं सिद्वान्तों को जनसंवाद के दौरान लोगो को विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द ने कहा कि भाजपा के सभी वादे, दावें, बाते सब झूठी है, झूठ और लूट भाजपा की पहचान बन चुकी है। आपलोग भाजपा पर भरोसा मत करना इनके कथनी और करनी में बहुत फर्क है। भाजपा ने खाने पीने से लेकर डीजल पेट्रोल, रसोईगैस हर चीज के दाम बढ़ा दिये। पूरा देश मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने बूथ और वोट की रक्षा करते हुए इंण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष मंे मत देने की अपील करें। यह चुनाव देश और सबके भविष्य का चुनाव है। भाजपा के नीतियो और फैसलो से देश की जनता परेशानी और संकट में है।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान रोहित शुक्ला, आशीष यादव, आदर्श यादव, झल्लू यादव, परवीन बानो, सौरभ सिंह, भोलानाथ यादव, कन्हैया यादव, रमाशंकर कोल, कौशिक कन्नौजिया, योगेश यादव, नेहा खान, मणिशंकर प्रजापति, राम मूरत यादव, दिलीप यादव, सूर्यबलि यादव, प्रेमचन्द यादव, अशोक मिश्रा, उदित नारायण यादव, सूरज यादव, उपेन्द्र तिवारी, बचाऊ यादव, अनिल यादव, ऋषि नारायण उपाध्याय, सत्येन्द्र बिन्द, डा0 शिवप्रसाद यादव, रामविलास बिन्द, बालक बिन्द, कमल किशोर यादव, विजय वर्मा, मुकेश मौर्या, सुरेन्द्र यादव, सुबाष यादव, अजय यादव, मुलायम यादव, शिवम सरोज आदि लोग मौजूद थे