*क्षतिग्रस्त पाइप को किया गया दुरुस्त,कल से होगी जलापूर्ति बहाल*
रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर। टांडा फॉल से आने वाली पानी की पाइप लाइन को अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मौके पर पहुंचकर लीकेज का निरीक्षण किया एवं जलकल के अधिकारियो को जल्द से जल्द इस लीकेज को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया था।पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण नगर के गणेशगंज, संगमोहाल, इमरती रोड,बाजीराव कटरा,लालडिग्गी, कोहरान आदि इलाकों में जलापूर्ति तीन दिनों से बाधित थी।नपाध्यक्ष ने कहा है रविवार की देर शाम तक इसको दुरुस्त कर लिया जायेगा और सोमवार से इन इलाकों में पहले की तरह पानी सप्लाई की जायेगी।