पारा पहुंचा 42 डिग्री पीने के पानी की समस्या अभी से गहराने लगी

रिपोर्ट विकास तिवारी

पारा पहुंचा 42 डिग्री पीने के पानी की समस्या अभी से गहराने लगी। मड़िहान मिर्जापुर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या म ई माह चढ़ते ही गहराने लगी। क्षेत्र में पानी का लेयर 400 से 500 फीट नीचे पहुंचने के कारण ज्यादातर हेडपंप पानी छोड़ चुके हैं। क्षेत्र में पानी का हाहाकार देखने को मिल रहा है। पानी के लिए जद्दोजहद करते लोग नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम गजरिया, सनौहां , गढ़वा ,रैकरा , कलवारी खूर्द, रजौहां, आदि गांवों में पीने के पानी की समस्या देखी जा रही है।अपने काम को छोड़ पानी के लिए लोग भटक रहे हैं‌। ज्यादातर गांवों में पानी का लेयर भाग जाने के वजह से । हेडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं। वहीं क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सचिव पानी की समस्याओं को लेकर लापरवाही बरत रहे। मड़िहान क्षेत्र का हालात पीने के पानी की समस्या को लेकर दिन पर दिन बिगड़ता जा रहा है। जब लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरसने लगते हैं।हालात काफी बिगड़ जाता हैं। तब पानी के समस्याओं को लेकर प्रशासन व ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव सक्रिय होते हैं। तब तक देर हो जाती है। ऊंट के मूंह में जीरा वाली हालत हो जाती है। पानी की समस्या संभालें नहीं संभलती। लोग वहां से पानी पीने के लिए मजबूर हो जाते हैं। जहां भैंसें नहातीं है। ग्राम सभाओं के ग्राम सचिव येही चाहते भी हैं। पानी की समस्या चरम सीमा पर हो जाय। टैंकरों से पानी भेजवाया जाय। दो टैंकरों के जगह दस की टैंकरों की गिनती करें। इस समय जल जीवन मिशन योजना लोगों की प्यास बुझा रही है। इससे थोड़ा राहत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!