रिपोर्ट विकास तिवारी
सपा प्रत्याशी ने जनसंवाद में सरकार की नाकामियो को गिनाया
मिर्जापुर। 79-मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से सपा इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द का शुक्रवार को छानबे विधानसभा का क्षेत्रीय भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनो गाॅवो का दौराकर जोन व सेक्टर प्रभारियो से जनसंवाद किया। इस दौरान पतुलकी, लालगंज, दुबार, दीवानपुर, बरौधा ड्रमण्डगंज, लहुरियादह, भैसोर, गलरा, रतेह, रतेह चौराहा, गड़बड़ा पुल, थाना चौराहा हलिया, खम्हरिया, भटवारी आदि दर्जनो जगह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर भ्रमण कर आमजन मानस की समस्याओ को सुना। इस दौरान ग्रामीणो ने जगह-जगह प्रत्याशी को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होने समाजवादी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं सिद्वान्तों को जनसंवाद के दौरान लोगो को विस्तार से बताया। इस मौके पर प्रत्याशी राजेन्द्र एस बिन्द ने कहा कि भाजपा के लोग देश के संविधान और जनता की जान के पीछे पड़े हैं। वैक्सीन लगवाकर लोगों के सामने संकट पैदा किया है। कोरोना वैक्सीन को लेकर जो रिपोर्ट आयी है वह गंभीर है। भाजपा के लोग आपदा में अवसर तलाशते हैं। वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी चंदा वसूल लिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा पीडीए परिवार से घबराई है। पीडीए परिवार एनडीए को हरायेगा। इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगा। पहले-दूसरे चरण के चुनाव में भाजपा के पैर उखड़ गये हैं। उनकी भाषा बदल गयी है। भाजपा ने पिछले दस साल में झूठी बातें और झूठे वादे किये हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान आशीष यादव, मुन्नी यादव, आदर्श यादव, सियाराम जैसल, रामगोपाल बिन्द, सोकिम अहमद, परवीन बानो, हरिशंकर यादव, मुकुन्द यादव, अशोक मिश्रा, नेहा खान, वन्दना गुप्ता, कमला पटेल, गायत्री पटेल, संजय सिंह, पिन्टू पाण्डेय, धर्मेन्द्र मौर्या, बब्बू चमार, बाबा बिन्द, दिलीप बिन्द, दिलीप शर्मा, संग्राम बिन्द, कासिम अली, राजू बिन्द, सुशील सिंह, जैनेन्द्र सिंह, रविन्द्र कोल, अमरनाथ कोल, केशव बिन्द, अमृतलाल यादव, भरतलाल पाल, जगदीश प्रसाद मौर्या, उग्रेसन पाल, नियाज अहमद, शिवप्रसाद तिवारी, डा0 अमर बहादुर यादव, कलन्दर शर्मा, आशीष मिश्रा, गुलबहार अली, राजेन्द्र मौर्या, रामबली कोल, मुरारी पाल, जनार्दन सिंह, बोधे यादव, प्रभाशंकर दूबे, रामजतन यादव, अमरेश पटेल, हरिशंकर पटेल, मुकेश यादव, बैजनाथ यादव, जनार्दन पाल, सुरेश कोल, राकेश यादव, सोनू सिंह, रमेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहें।