नहीं थम रहा है अवैध खनन का कारवां ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर किशोर की मौत:परिजनों ने अवैध खनन माफिया पर लगाया हत्या का आरोप
पड़ाव/चंदौली
मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर चौकी क्षेत्र के बहादुरपुर के सिवान मे ट्रैक्टर ट्रालि की चपेट में आने से एक किशोर की हुई मौत ज्ञात- हो कि बहादुरपुर सिवान में अवैध मिट्टी खनन काफी दिनो से चल रहा है शुक्रवार के दिन रात्रि में भी अवैध खनन चल रहा था जो भोर में मिट्टी लांदकर ट्रैक्टर जा रहा था जिसकी चपेट मे आकर रोहित 15 वर्षीय पुत्र चंद्रभान उर्फ पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गया ।उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते मे ही किशोर की मृत्यु हो गयी और मौके पर भीड़ इक्क्ठा हो गई लोगो ने हो हल्ला करने लगे और पिता ने सीधे ट्रैक्टर चालक के ऊपर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पुत्र कई बार खनन कर रहे लोगों को मना किया था ।और आज उसकी हत्या कर दी gyi । वही मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुच गई परिजन शव ले जाने से मना करने लगे और इस मांग पर अड़ गए की चालक और अवैध खनन पर कार्रवाही हो और ट्रेक्टर जब्त किया जाय व मुआवजा की मांग करने लगे हालात बेकाबू देख मुग़लसराय इंसपेक्टर पहुंच कर लोगों को समझाया की जल्द से जल्द ट्रैक्टर को पकड़ कर कार्यवाही के साथ आपको मुआवजा दिलाया जायेगा तब जाकर ग्रामीण शांत हुएं ।
बताया जाता है की शुक्रवार की भोर मे भी बहादुरपुर निवासी रोहित यादव उम्र 15 वर्ष पुत्र चंद्रभान यादव उर्फ़ पप्पू नित्य की भांति टहलने निकला था जैसे ही बहादुरपुर सिवान अपने खेत मे पंहुचा है की फर्राटे भर रहे अवैध खनन कर मिट्टी लदा ट्रैक्टर की चपेट मे आ गया और वही तड़पने लगा इसी बीच मौका देख खनन कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए बताते चले इन दिनों क्षेत्र मे अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है रात होते ही बहादुरपुर कुंडा खुर्द कुंडा कला के सिवानों मे अवैध खनन करने के लिए दर्जनो ट्रैक्टर और जेसीबी की आवाज गरजने लगते है ऐसा नहीं की स्थानीय पुलिस के संज्ञान मे नहीं है पूरी जानकारी होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है वही इस संबंध में मुगलसराय इंस्पेक्टर ने कहा कि पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है अभी किसी के विरुद्ध कोई तहरीर नहीं पड़ी है अगर तहरीर पड़ता है तो कार्रवाई की जाएगी । जबकि इससे 6 माह पहले दिसम्बर मे अवैध खनन कर मिट्टी लाद कर जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में सूजाबाद निवासी एक युवक आ गया था जिसकी मौत हो गई थी पुलिस द्वारा दो सप्ताह पूर्व ट्रैक्टर को बरामद किया गया था।
Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that
it is truly informative. I’m gonna watch out for brussels.
I’ll be grateful if you continue this in future. Many people will be benefited from your writing.
Cheers! Najlepsze escape roomy