रिपोर्ट विकास तिवारी
*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल व पार्किंग का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्दे —*
आज दिनांकः02.05.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस बल के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण के साथ कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थल की सुरक्षा-व्यवस्था सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया गया । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तिम/सातवें चरण(01 जून 2024) में जनपद मीरजापुर में मतदान(वोटिंग) होगी, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 07 मई 2024 से प्रारम्भ हो रही है । आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराते हुए नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पार्किंग व नामांकन स्थल का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, पुलिस उपाधीक्षक नगर, पुलिस उपाधीक्षक सदर, पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रभारी निरीक्षक चुनाव सेल, प्रभारी निरीक्षक को0शहर व प्रभारी यातायात सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।