रिपोर्ट विकास तिवारी
*थाना कछवां पुलिस द्वारा 06 माह का बालक की 24 घण्टों के अन्दर तलाश कर उसके परिजनों को किया गया सुपुर्द, बालक को सकुशल पाकर खुशी से खिल उठे परिजनों के चेहरे —*
दिनांकः 24/25.04.2024 कि रात्रि को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बधवां में मायके आयी एक महिला का 06 माह का बालक घर के अन्दर से गायब हो गया, परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी परन्तु बालक नही मिला । परिजनों द्वारा रात्रि में घर से बालक के गायब हो जाने के सम्बन्ध में सूचना थानाध्यक्ष कछवां को दी गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष कछवां को बालक के सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बालक की सकुशल बरामदगी हेतु तलाश/खोजबीन शुरु की गयी । पुलिस बल के त्वरित कार्यवाही के सफल परिणाम स्वरूप सूचना से मात्र 24 घण्टे के अन्दर बालक को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । बालक को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे । परिजनों द्वारा थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को धन्यवाद देते हुए मीरजापुर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।