मड़िहान सीएचसी में किया गया निरीक्षण

रिपोर्ट विकास तिवारी

मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान सीएचसी में किया गया निरीक्षण। मड़िहान मिर्जापुर मड़िहान सीएचसी का कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण । काया कल्प के तहत अस्पताल में साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है। कायाकल्प अस्पताल के अंदर एक प्रोसेस है।जो पब्लिक प्लेस के जगह क्लीयरेंस को प्रमोट करताहै। अस्पतालों में साफ सफाई को लेकर कायाकल्प योजना 2 अक्टूबर 2014 को लागू की गई थी।इसके तहत अस्पताल में वेस्ट मैनेजमेंट आता है। इन्फेक्शन क्वालिटी, हाइजीन प्रमोशन आदि। अस्पताल में साफ सफाई रहेगी तो मरीजों को इन्फेक्शन नहीं होगा। हाइजीन साफ सफाई का एक केंद्र बिंदु है। वहीं मड़िहान सीएचसी पर आई कायाकल्प टीम ने अस्पताल के परिसर से लेकर अस्पताल के अंदर लेबर रूम दवा स्टोर रूम, महिला वार्ड स्टाफ नर्स रूम , डिलेवरी रूम में साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के द्बौरान लेबल रूम का दिवाल डस्ट धूल से भरा पाया गया। चाइल्ड आई सी ओ के डेक्स गंदगी से भरा हुआ मिला। कायाकल्प टीम चाइल्ड डेक्स पर हाथ रख कर निरीक्षण किया। हाथ धूलों व कंकड़ों से भर गया। लेवर रूम में डिप्युटी कर रही स्टाफ नर्स को कायाकल्प टीम ने गंदगी के लिए फटकार लगाई । अस्पताल के निरीक्षण के द्बौरान कायाकल्प टीम ने अस्पताल में कहीं भी ठीक से साफ सफाई नहीं पाया। अस्पताल में डस्टबिन भी नहीं रखें गये थे। निरीक्षण के समय देखा गया कि आपरेटर मरीजों को इंजेक्शन लगा रहा । स्टाफ नर्स आपरेटर का काम कर रही थी। सर्जरी रूम में काटन जहां तहां गिरा दिखाई दिया। अस्पताल परिसर में गार्डेन साफ सफाई से भरपूर मिला। गार्डेन में हरे भरे पेड़ फुल खिले दिखे। कायाकल्प टीम अस्पताल के साफ सफाई से संतुष्ट नहीं दिखाई दी। अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि अस्पताल के साफ सफाई पर ध्यान दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!