जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजकीय पालीटेक्निक एवं जी0आई0सी0 में पहुंचकर क्रमशः पोस्टल बैलेट पेपर मतगणना कक्ष एवं मतदान कार्मिको के प्रशिक्षण स्थल/कक्ष का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विकास तिवारी
कार्मिको के प्रशिक्षण के लिये किया गया अभिनव प्रयास-प्रोजेक्टर के माध्यम से ई0वी0एम0 मशीन का लेंगे कार्मिक प्रशिक्षण
मीरजापुर 23 अप्रैल 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ राजकीय पालीटेक्निक मतगणना स्थल एवं राजकीय इण्टर कालेज महुवरिया पहुंचकर कार्मिको को दिये जाने वाले प्रशिक्षण स्थल/कक्ष में किये जाने वाले व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पालीटेक्निक बथुआ में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान के पश्चात प्राप्त पोस्टल बैलेट पेपर के मतगणना के लिये बनाये जाने वाले कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष में सम्बन्धित प्रत्याशियों, अभिकर्ताओं के प्रवेश हेतु बैरीकेटिंग व बैठने की व्यवस्था के साथ ही मतगणना टेबल के सामने सुरक्षा हेतु जाली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि शुद्ध पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
राजकीय इण्टर कालेज (जी0आई0सी0) महुवरिया में निरीक्षण के दौरान सकुशल निर्वाच्न सम्पन्न कराने के लिये मतदान कार्मिको दिये जाने वाले प्रशिक्षण, ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट चलाने के लिये तैयार किये जा रहे प्रशिक्षण कक्ष एवं स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी देते हुये बताया कि मतदान कार्मिको को ई0वी0एम0 मशीन तथा वी0वी0 पैट चलाने के लिये इस बार प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाये जाने का अभिवन प्रयास किया गया है ताकि एक ही स्थान से प्रोजेक्टर पर देखकर सभी कार्मिक ई0वी0एम0 मशीन व वी0वी0 पैट सुचारू ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर संचालन कर सकें। इस अवसर पर प्रोजेक्टर का चलाकर जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत भी कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल पर कार्मिको के लिये शुद्ध पेयजल, वायेरस घोल, शौचालय की व्यवस्था के साथ ही आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग, टेन्ट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पंखा, मिक्स फैन, पेयजल हेतु कोल्ड टैंकर की व्यवस्था के साथ ही एम्बुलेंस भी प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध करायी जाए ताकि किसी कर्मचारी को प्रशिक्षण के दौरान कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर बताया गया कि प्रशिक्षण के दौरान कार्मिको को 124 ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट, मास्टर ट्रेनर तथा 55 सामान्य मास्टर ट्रेनरो के द्वारा विभिन्न शिफ्टों में प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। इस अवसर पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी भरत लाल सरोज, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुशील कुमार, क्वार्डिनेंटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।